boltBREAKING NEWS

हैंडपंप खराब, पानी के लिए तरस रहे लोग

हैंडपंप खराब, पानी के लिए तरस रहे लोग

मेंघरास। बनेड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामणिया के अधीनस्थ ग्राम लाम्बा के भीलों का खेड़ा (देबीखेड़ा) में स्थित हैंडपंप कुछ दिनों से खराब हो गया था जिससे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ओर सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिससे बंद पड़े हैंडपंप को एक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा ओर दुसरे व्यक्ति द्वारा हाथ धोने की कोशिश कर रहा तो एक महिला पानी का चरू लेकर के विडियो में कह रही है की वोट देने पर भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है तो दुसरे व्यक्ति कह रहा की भीलों के लोगों को कमजोर व कम चुपतिया जान रखा क्या जो हमारे पानी की व्यवस्था ही नहीं है ओर यह विडियो सबके आगे अधिकारियों के जाणों छावें की बात भी बोली गई है। यह विडियो एक वाट्सएप ग्रुप पर जमकर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।